भागलपुर/निभाष मोदी
जगदीशपुर खीरीबांध के गणेशपुर का भ्रमण करते हुए कई विभिन्न स्टोलों का किया अवलोकन, फिर समीक्षा भवन में सांसद विधायक व अधिकारियों के साथ की बैठक
मुख्यमंत्री ने कहा- भागलपुर से है मेरा पौराणिक संबंध जेपी आंदोलन में मैं यही था जेल में बंद, बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों पर रहेगा मेरा विशेष ध्यान
भागलपुर में आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समाधान यात्रा काफी सफल रहा, आज नीतीश कुमार अपने समय से तकरीबन 11:20 बजे भागलपुर पहुंचे उसके बाद उन्होंने अपने समाधान यात्रा के तहत बिहार स्पिनिंग मिल अलीगंज पहुंचते ही गर्मजोशी से लोगों ने उनका फूल माला व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया उसके बाद वह वृद्ध आश्रम स्थल पहुंचे उन्होंने वृद्धाश्रम स्थान, सिपेट प्रशासनिक भवन नवनिर्मित जिला अतिथिगृह खेल भवन व ब्रेडा द्वारा आश्रय स्थल के छत पर बने ऑन ग्रिड सोलर पावर प्लांट का विधिवत उद्घाटन किया।
उद्घाटन के बाद वह जगदीशपुर प्रखंड के खीरी बांध पंचायत के तीन पुलिया गणेशपुर गांव पहुंचे जहां उन्होंने गांव का भ्रमण किया साथ ही साथ जीविका दीदियों के अलावे कई विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए थे उनका भी अवलोकन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया।
जगदीशपुर के खीरीबांध तीनपुलिया गणेशपुर गांव के भ्रमण के बाद वह समीक्षा भवन पहुंचे जहां सातों विधानसभा के विधायक व सांसद एवं भागलपुर के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कई बिंदुओं पर वार्ता की।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा यह समाधान यात्रा बिहार के विकास और उन्नति के लिए है हर जिले में जाकर लोगों की परेशानियों को साझा कर रहा हूं और उस पर अमल किया जा रहा है किसी भी तरह की आम लोगों को जो भी परेशानी है उसे तुरंत दुरुस्त किया जा रहा है और उम्मीद है अपना बिहार स्वस्थ व सुखी बिहार बनेगा और विकसित बिहार बनेगा साथ ही उन्होंने कहां भागलपुर से हमारा पौराणिक संबंध है गंगा में पानी बढ़ जाने से यहां बाढ़ की त्रासदी लोगों को झेलनी पड़ती है मैं इसे देखने और हल करने हर वर्ष आता हूं साथ ही भागलपुर से मेरा काफी लगाओ भी रहा है क्योंकि जब मैं जेपी आंदोलन में जेल गया था तो मैं भागलपुर जेल में ही था साथ ही साथ उन्होंने कहां इस समाधान यात्रा से जल्द बिहार को सुदृढ़ किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य सचिव आमिर सुबहानी डी जी पी आर एस भट्टी क्षेत्र के सभी विधायक सांसद जिलाधिकारी डीआईजी वरीय पुलिस अधीक्षक डीडीसी एसडीओ नगर आयुक्त मेयर डिप्टी मेयर के अलावे कई अधिकारी मौजूद थे वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे कई जगहों पर हेलीपैड भी बनाए गए थे।