रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर,रेशमी शहर भागलपुर के समाज सुधार अभियान कार्यक्रम दौरे पर आए मुख्यमंत्री, अन्य कई मंत्री एवं अधिकारीगण का भागलपुर जिला प्रशासन के द्वारा स्वागत का पूरा इंतजाम किया गया था ,साथ ही अंग जनपद से जुड़े विषयों की भव्य प्रदर्शनी भी लगाई गई, इस कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री के साथ साथ सभी अतिथियों को अंग प्रदेश की अमूल्य धरोहर मंजूषा पेंटिंग भेंट स्वरूप दी गई, जिसमें मंजूषा कला आधारित समाज सुधार अभियान का डिजाइन तैयार किया गया था, यह डिजाइन मनोज पंडित के द्वारा तैयार किया गया था।
मुख्यमंत्री को जिला प्रशासन भागलपुर की ओर से मंजूषा पेंटिंग भेंट देने की तैयार पहले से ही की गई थी साथ ही मंजूषा आधारित कुल्लड़ में चाय दिए गए, इस काम में मनोज पंडित के साथ मंजूषा प्रशिक्षण केंद्र, कलासागर सांस्कृतिक संगठन, अंग क्राफ्ट एवं मंजूषा क्राफ्ट के कलाकार कई दिनों से लगे हुए थे ।
मंजूषा पेंटिंग में नारी सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, शराबबंदी, बाल विवाह, दहेज प्रथा और शिक्षित बेटी को दर्शाया गया था ,इसके साथ साथ वृक्षारोपण, जन जीवन हरियाली जैसे कई योजना पर आधारित मंजूषा पेंटिग बनाई गई थी।