

भागलपुर: वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या ने कानूनी व्यवस्था पर कड़ा तमाचा मारा है, जिससे बिहार में सियासत तेज हो गई है। विपक्ष पूरी तरह सत्तापक्ष पर हमलावर है। भागलपुर से कांग्रेस विधायक अजित शर्मा ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा।

अजित शर्मा ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर ध्वस्त है। जब मुकेश सहनी एनडीए के साथ थे, तब सब ठीक था। महागठबंधन में शामिल होते ही उनके पिता की हत्या हो गई। उन्होंने कहा कि आज मुकेश सहनी के पिता की हत्या हुई है, कल को किसी और मंत्री या नेता की हत्या हो सकती है।

अजित शर्मा ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश कुमार अधिकारियों का पैर पकड़ते हैं। हाथ जोड़ने या पैर पकड़ने से कुछ नहीं होगा, कार्रवाई करने की जरूरत है। बिहार में पदाधिकारी अपराधियों और शराब माफियाओं को संरक्षण देते हैं, जो पूरे राज्य को शर्मसार करने वाली बात है।
उन्होंने मामले में कड़ाई से जांच की मांग की है।
