भागलपुर/निभाष मोदी
आईसीयू के साथ-साथ कई नई तकनीक से की जाएगी रोगियों का उपचार
भागलपुर ।द हॉप हॉस्पिटल भागलपुर की ओर से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें चेयरमैन मनीष कुमार खरगा के माध्यम से स्मार्ट आईसीयू सुविधा देने के लिए कई जगहों से अच्छे चिकित्सकों की टीम से जुड़कर भागलपुर में अच्छी पहल करते हुए मरीजों की सुविधाओं के लिए कई सुविधाओं से लैस एक अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। जहाँ एक बहु- विषयक टीम के नेतृत्व में आईसीयू सुपर स्पेशलिस्ट की टीम 24*7 उपलब्ध है।
वैश्विक स्तर के अनुसार और कुशल देखभाल प्रदान करने की अनुमति देती है। उन्नत तकनीकी प्रणाली से नियमित कार्यों को स्वथापित, ‘स्वचालित, चिकित्सक के समय को मुक्त तथा गंभीर रूप से बीमार रोगियों को असाधारण देखभाल प्रदान करती है। इस मौके पर मौजूद डॉक्टर सागीर अहेड के द्वारा कहा गया कि यह टेक्नोलॉजी भागलपुरवासियों के लिए वरदान साबित होगी। डॉ अजय भारती एवम् डॉ राजेश कुमार सिंह द्वारा जगह उपलब्ध कराने स्वम इस संस्था की नींव रखने को भागलपुर वासियों को बधाई दी।