पांच साल से लापता गल्ला व्यवसायी भोला शर्मा को पुलिस ने किया बरामद
नवगछिया। भवानीपुर थाना कांड संख्या 266/19 के तहत अपहरण मामले में आशाटोल निवासी अपहृत भोला शर्मा, पिता स्व. मुनिलाल शर्मा, को नारायणपुर चौक के समीप बरामद किया गया। पुलिस जांच में पाया गया कि भोला शर्मा मुंबई में छिपकर रह रहा था और उसका अपहरण नहीं हुआ था।
भवानीपुर थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि गल्ला व्यवसायी भोला शर्मा पांच साल से अपने घर से लापता था। 2019 में दर्जनों किसानों से मकई और गेहूं आदि का लगभग 10 लाख रुपये का फसल लेकर वह फरार हो गया था। भोला की पत्नी शांति देवी ने कोर्ट में पति के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वहीं, दर्जनों किसानों ने भोला के खिलाफ भवानीपुर थाना में फसल का पैसा लेकर भागने का मुकदमा दर्ज कराया था।
थानाध्यक्ष ने बताया कि भोला शर्मा का न्यायालय में 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया। अपने बयान में भोला ने बताया कि गांव के ही शिवनंदन शर्मा आदि से जमीन विवाद चल रहा था। शिवनंदन ने भोला को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी, जिसके भय से वह बिना किसी को कुछ बताए घर से अचानक लापता हो गया था।
भोला शर्मा के मिलने से जहां एक ओर उसके परिवार को राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर किसानों को अपने फसल का पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।