


भागलपुर : मुंबई के विले पारले स्थित प्रबोध ठाकरे कीड़ा संकुल में ऑल इंडिया पिकलबॉल संघ द्वारा आयोजित मुंबई ओपन ऑल इंडिया पिकलबॉल प्रतियोगिता में बिहार के अविनाश कुमार ने हरियाणा के रितम चावला के साथ मिलकर पुरुष युगल वर्ग में रजत पदक जीतकर राज्य और देश का नाम रोशन किया।

फाइनल मुकाबले में मेजबान मुंबई के आदित्य और अर्जुन की जोड़ी ने अविनाश-रितम की जोड़ी को 15-10 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। वहीं, सेमीफाइनल में बिहार-हरियाणा की इस जोड़ी ने महाराष्ट्र के जीएन पटेल और रवि को 15-5 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

रोहतास जिले के छोटे से गांव राजपुर निवासी अविनाश कुमार ने कठिन परिश्रम से पिकलबॉल जैसे उभरते खेल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खास पहचान बनाई है। प्रतियोगिता में रजत पदक विजेता अविनाश को नगद पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
अविनाश की इस उपलब्धि पर लखीसराय एसपी अजय कुमार, बिहार पिकलबॉल संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार, उपाध्यक्ष गौरी शंकर, सचिव रंजन गुप्ता, कोषाध्यक्ष आनंद सिंह, बाटा मज़दूर संगठन के अध्यक्ष रंजीत कुमार, एक्वा फ़िना के निदेशक राजेश कुमार गुप्ता, जेडीयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ पटना के उपाध्यक्ष क्षितिज कुमार गुप्ता, अधिवक्ता रामरंजन सिंह, इंडियन ऑयल के मुख्य प्रबंधक संतोष कुमार अमर और पटना ग्रामीण के कार्यपालक अभियंता राकेश गामी ने बधाई दी है।
इसकी जानकारी बिहार पिकलबॉल संघ के राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने दी।
