– पुलिस हिरासत से भागने के दूसरे दिन भी नहीं चला चंदन का कोई अता पता
नवगछिया : पुलिस हिरासत से फरार हुए प्रोफेसर कॉलोनी मुमताज मुहल्ला वार्ड नंबर 12 के निवासी चंदन रजक का दूसरे दिन भी पुलिस कोई अता पता नहीं लगा सकी. दूसरी तरफ मुहल्ले के लोग दहशत में हैं. लोगों को इस बात का भय है कि पिछले कई दिनों से चंदन मुहल्ले के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि समेत अन्य लोगों को जान मारने की धमकी देता रहा है और इसी कृत्य के कारण मुहल्लेवालों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले भी किया था. जब चंदन पुलिस हिरासत से भी भाग गया तो वह किसी बड़ी घटना को अंजाम न दे दे. जानकारी मिली है कि मुहल्ले में पिछले दिनों चंदन ने आस पास के छ: से सात लड़कों की जुटानी कर एक गिरोह तैयार कर लिया है. इसी गिरोह के सहारे वह मुख्य रूप से चोरी और सेंधमारी की घटना को अंजाम देता रहा है. नवगछिया थाना क्षेत्र में हुए कई चोरी के मामले में चंदन आरोपी रहा है. जिस कारण वह कई बार जेल की हवा भी खा चुका है. लेकिन जमानत पर निकलने के बाद चंदन फिर से आपराधिक वारदातों में संलिप्त हो जाता है.
एक्युप्रेशर चिकित्सक को चंदन के गिरोह के लोगों ने दी धमकी
नवगछिया मक्खाकिया चौक पर एक्युप्रेशर क्लीनिक चलाने वाले एक चिकित्सक के घर पर लगा मोटर पिछले दिनों चोरी हो गया था. चोरी हो जाने के बाद उन्होंने पुलिस में रपट किया था. पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो चोरी में चंदन रजक और उसके गिरोह का नाम सामने आया. पुलिस ने कुछ अपराधियों को गिरफ्तार भी किया और दो मोटर की बरादगी भी की. लेकिन जब चिकित्सक को मोटर दिखाया गया तो उन्होंने कहा कि बरामद मोटर मेरा मोटर नहीं है. कुछ दिन बाद ही चंदन गिरोह के गिरफ्तार अपराधी जेल से बाहर आ गया और चिकित्सक के घर पर जा कर मौजूद लोगों को खूब डराया और धमकाया. चिकित्सक ने इस बाबत नवगछिया थाना में लिखित सूचना भी दी है.
एक महिला को चंदन लगातार दे रहा था धमकी
बारह नंबर वार्ड के पप्पू साह की पत्नी गुंजा देवी का कहना है कि वे लोग मुंबई में रहते हैं और यहां पर उसके सास ससुर रहते हैं. पिछले दिनों चंदन के परिजनों और उसके परिजनों के विवाद हो गया. विवाद मामूली था जो कि बच्चों के बीच हुआ था. इसके बाद चंदन उसके परिजनों को बार बार नवगछिया छोड़ देने की धमकी देने लगा. गुंजा देवी ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही वे लोग नवगछिया आये तो दोनों पक्षों के बीच सुलह का प्रयास किया. चंदन ने बीस हजार रूपया भी खर्च करवा दिया. चंदन की मम्मी सुलह के लिए राजी को गयी थी लेकिन मेल पीटिशन पर हस्ताक्षर भी कर दी थी लेकिन जब वह चंदन को सुलह कर लेने को कहा तो चंदन ने तीस हजार रूपये की मांग की अन्यथा जान मारने की धमकी भी दी. गुंजा देवी का कहना है कि चंदन ने हथियार लेकर उसे दौड़ा भी दिया.
नवगछिया थाने में चंदन के विरूद्ध दर्ज की गयी दो प्राथमिकी
नवगछिया थाने में शातिर चंदन के विरूद्ध वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विनोद कुमार भगत के बयान पर हथियार के बाल पर रंगदारी की मांग करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी तो दूसरी तरफ पुलिस हिरासत से भागने के मामले में भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी मिली है कि महज पांच से छ: दिन पहले ही मोटर चोरी के मामले में चंदन जेल से जमानत पर बाहर निकला था. इधर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विनोद भगत समेत उसके परिजन घटना के बाद डरे सहमे हैं. श्री भगत ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.
कहते हैं एसपी
नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि चंदन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वह जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. जबकि वह पुलिस हिरासत से कैसे फरार हो गया, इसके लिए पुलिस पदाधिकारी से रिर्पोट मांगा गया है. रिर्पोट आने के बाद जिसकी भी लापरवाही मिलेगी, उसे छोड़ा नहीं जायेगा.
नवगछिया : मुमताज मुहल्ला और प्रोफेसर कॉलोनी में सिर चढ़ कर बोल रहा है शातिर अपराधी चंदन का आतंक ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर June 30, 2021Tags: Mumtaj mahlla