क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार पासवान द्वारा प्रगति बाल विकास योजना के तहत चलाये जा रहे 8 प्रगति शिशु विद्यालय एवं प्रगति बाल विद्यालय का उद्घाटन किया गया । असरगंज के चौरगांव पंचायत के वार्ड 2 में प्रेरकपद पर रूपम कुमारी तारापुर प्रखण्ड के गनैली पंचायत के वार्ड न0-02 में प्रेरक पद पर रूबी कुमारी एवं वार्ड न० 1 में सेविका पर कुंदन कुमारी, सहायिका पर रजनी देवी, संग्रामपुर प्रखण्ड के दहरीजाला पंचायत के वार्ड 1 में प्रेरक विनीता कुमारी, कटियारी पंचायत के वार्डन-11 में प्रेरक पर वृंदा कुमार, टेटिया बम्बर प्रखण्ड के कैशोली पंचायत के वार्ड 12 में प्रेरक पद पर रिंकू कुमारी एवं हवेली खड़गपुर प्रखण्ड के दरियापुर 1 के वार्ड न-15 में 2 विद्यालय का उद्घाटन किया गया |
प्रेरक पद पर सुनीन कुमार वासकी एवं सेविका पद पर मीना देवी, सहायिका पद पर अनिता देवी को नियुक्ती पत्र देकर स्थापित किया गया। वहीं मौके पर भागलपुर क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार परवान द्वारा बताया गया कि प्रगति वाल विकास योजना का लक्ष्य है बेरोजगार युवा एवं महिला की रोजगार देना और ऐसे बच्चों को शिक्षा से जोड़ना है जो कि पैसो के अभाव के कारण शिक्षा से वंचित रह जाते हैं और पढ़ नहीं पाते हैं। इसके लिए प्रगति बाल विकास योजना के तहत प्रत्येक प्रखण्ड के प्रत्येक पंचायत के प्रत्येक वार्ड में प्रगति शिशु विद्यालय और प्रगति बाल विद्यालय खोला जा रहा है।
इस विद्यालय में सुचारू रूप से चलाने हेतु प्रेरक, सेविका को दक्षता परिक्षा के आधार पर नियुक्त किया जाता है एवं सहायिका पद पर ग्राम सभा के अनुसार नियुक्त किया जाता है। इस विद्यालय पढ़ने वाले बच्चों को निःशुल्क कॉपी कलम, स्लेट, पेंसील दिया जाता है और छात्रवृत्ति भी दिया जाता है। उपस्थित कार्यकर्ता मुंगेर जिला समान्वयक धंनजय कुमार, भागलपुर जिला प्रखण्ड समान्वयक रंजीत कुमार राम. हवेली खड़गपुर पंचायत समन्वयक विक्रम पासवान, तारापुर पंचायत समन्यवयक राजीव कुमार रौशन, टेटिया बम्बर प्रखण्ड पंचायत समान्वयक रवि कुमार रंजन एवं कई ग्रामीण भी मौजूद थे।