

मुंगेर में 17 नवम्बर को रात्रि लगभग 8 बजे मुफस्सिल थाना क्षेत्र में भागलपुर जिला निवासी अनंत कुमार यादव के साथ हुई लूट की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए लूट के सामानों के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।पूरा मामला इस प्रकार है भागलपुर जिला के चंपा नगर निवासी अनंत कुमार यादव भागलपुर से अपनी बहन बॉबी देवी को छोड़ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित मय गांव जा रहा था कि तभी रास्ते मे मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित NH80 पर तीनबटिया के पास 6 अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर इसका पल्सर मोटरसाइकिल, पर्स,मोबाइल आदि लूट लिया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए मुबारक्चक गांव स्थित मो0 मिननाज के घर से लूट का सामान बरामद किया है और इस मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है साथ ही कोतवाली थाना क्षेत्र से चोरी की गई एक अन्य पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद की है।