भागलपुर के सुलतानगंज के मुरारका कॉलेज रोड पर रेलवे गुमटी नंबर 9 बी स्पेशल में प्रस्तावित रेल ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मामले में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें डॉक्टर नईम उद्दिन की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने अपनी चिंताओं को साझा किया।
ग्रामीणों का कहना है कि इस ओवर ब्रिज के निर्माण से आसपास रहने वाले समुदाय के लोग बेघर हो जाएंगे, जिससे उनके रोजगार पर गंभीर असर पड़ेगा। बैठक में शामिल सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कृष्ण मुन्ना और अन्य ग्रामीणों जैसे शालिग्राम राम, प्रेम कुमार, बृजमोहन राम, विनोद मंडल, पप्पू यादव, ब्रमचारी दास, और मनोज दास ने इस मुद्दे पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई।
ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि वे एकजुट होकर इस परियोजना का विरोध कर रहे हैं और रेलवे विभाग से मांग की है कि उनके हितों को ध्यान में रखा जाए। इस विरोध प्रदर्शन ने क्षेत्र में एक नई चर्चा को जन्म दिया है, जिसमें स्थानीय लोगों की आवाज को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।