निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर सुलतानगंज के मुरारका महाविद्यालय के प्रांगण में दो दिवसीय आई.सी .एल .आर. डी. प्रायोजित राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किए गए।इस कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक डॉ.प्रो.ललित नारायण मंडल, तिलकामांझी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ रमेश
कुमार ,तिलकामांझी विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू राम प्रवेश सिंह ,तिलकामांझी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रतन कुमार मंडल, मुरारका कॉलेज के प्राचार्य अमर सिंह, प्रोफ़ेसर मंजू देवी ,प्रोफेसर शंकर झा, प्रोफ़ेसर अंशु कुमार, सेमिनार के डायरेक्टर डॉक्टर कांत कुमार मिश्रा, सेमिनार के सचिव प्रोफ़ेसर राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किए।कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ.प्रो.ललित नारायण मंडल ने संम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा पंचायत एंव
वार्ड मे विभिन्न प्रकार कि योजनाओं चल रहे ।पंचायत एंव वार्ड मे विकास हो इसके लिए सरकार विभिन्न प्रकार के योजना चलाते हुए मजबूती ओर ले जाने का प्रयास कर रही हैं। शिक्षा के क्षेत्र मे महिलाओं को सरकार के द्वारा विशेष आरक्षण दे रही ताकि बिहार की बेटी आगे बढ सके।साथ ही कॉलेज के प्रार्चाय सहित सभी मुख्य अतिथि ने भी सरकार कि योजनाओं पर संगोष्ठी करते हुए भ्रष्टाचार पर नियंत्रण कैसे रखे इसके लिए सभी विद्वान शिक्षकों ने एकजुट हो कर लोगों को जागरूक होने कि बात कही।इस दौरान विद्वान शिक्षक गोंडा जिले के गुलाबी हजदा, एंव कॉलेज के विद्वान शिक्षक डॉ संजय कुमार ,संतोष कुमार, श्वेता कुमारी ,नागेंद्र तिवारी, नीतू कुमारी, अर्पिता मित्रा, कंचन प्रसाद ,राजीव रंजन, प्रकाश कुमार, मुकेश कुमार सहित इत्यादि विद्वान शिक्षक एंव गणमान्य लोग मौजूद थे।