एसडीपीओ ओम प्रकाश ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
नवगछिया के मुरली में पेट्रोल छिड़क कर विद्यानंद सिंह व उसके तीन पोतियों को जिंदा जलाने के प्रयास मामले में रंगरा ओपी की पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में रंगरा ओपी के मुरली का प्रभाकर कुमार उर्फ निर्मल कुमार, सोनू कुमार है. एसडीपीओ ओम प्रकाश ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक फरवरी की देर रात मुरली गांव में एक महादलित परिवार के चार सदस्यों को पेट्रोल छिड़क जिंदा जलाने का प्रयास किया था. पीड़ित मुरली के विद्यानंद सिंह, योगेश कुमार सिंह की पुत्री राज नंदनी कुमारी उर्फ आरती, भारती कुमारी, भावना कुमारी है. सभी को इलाज के लिए भागलपुर पहुंचाया गया था. वहां से तीनों बच्चियों को रांची अस्पताल रेफर कर दिया गया था. योगेश कुमार सिंह के आवेदन पर रंगरा ओपी में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस अनुसंधान में निर्मल कुमार व सोनू कुमार की संलिप्तता प्रकाश में आयी. पुलिस ने दोनों से पूछताछ की, तो दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की. विद्यानंद सिंह ने बताया कि उनका भतीजा निर्मल कुमार सिंह गांव के लड़कों के साथ नशीले पदार्थ का सेवन करता था, जिसका विरोध किया था. आक्रोश में भतीजा निर्मल कुमार व सोनू शर्मा ने घटना को अंजाम दिया. जख्मी आरती कुमारी, भारती कुमारी ने हालत में सुधार होने के बाद बताया कि निर्मल को घटना को अंजाम देते वह देखी है. इस घटना में दो अन्य आरोपित फरार चल रहे हैं. पुलिस दोनों आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.