3.7
(3)

नवगछिया के बाल भारती में आयोजित हो रहे श्रीमद्भागवत कथा में हुआ जन्मोत्सव

नवगछिया के बाल भारती विद्यालय में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन वृंदावन से आए वैदिक पथिक भागवत किंकर श्री अनुराग कृष्ण शास्त्री उर्फ श्री कन्हैया जी ने अपने भागवत कथा में गजेन्द्र मोक्ष , समुद्र मंथन, वामन अवतार , श्रीरामचरित एवं श्री कृष्ण प्राकट्योत्सव किया गया । मौके पर उन्होनें कथावाचन में कहा कि भगवान के नाम में पाप काटने की शक्ति होती है । भगवान का नाम जपने से पाप कटते है । अपने बच्चों का नाम भगवान के नाम पर रखें । गुरु का कभी भी अपमान नहीं करना चाहिए हमें सबो में ईश्वर देखना चाहिए । अगर हम सब में ईश्वर देखेंगे तो झगड़ा कभी नहीं होगा । ईश्वर सभी जगह है एक को छोड़कर अनेक की कामना हो तो कोई एक भी काम नहीं आता । इसलिए किसी एक पर विश्वास करना चाहिए , मुस्कुरा कर जिसको गम का जहर पीना आ गया ये हकीकत है उसको दुनिया में जीना आ गया …

क्या भरोसा है इस जिन्दगी का साथ देती नही यह किसी का साँस रुक जाएगी चलते चलते … हरे रामा रामा राम सीता राम राम राम आदि भजनो पर श्रोतागन झुम रहे थे . श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन को सफल बनाने में अमित अग्रवाल, मुकेश चिरानिया, रितेश मांवडिया , अशोक केडिया , आदित्य सरार्फ , अमन सरार्फ , विश्वास शर्मा , विनित चिरानिया , नीरज केजरीवाल , केशव सरार्फ , शंभू चिरानिया , अमित चिरानिया , विशाल चिरानिया , विकास मावडिया , कन्हैया केडिया , मुरारी चिरानियाँ ,पप्पु चिरानियाँ , प्रितम चिरानियाँ , बिकाश चिरानियाँ , शोरभ नारनोली , मानस पंसारी , वरुण केजरीवाल , रोहित मावंडिया , सचिन साह , शैला चिरानिया , रुचि सर्राफ , ममता मावडिया ,सुचिता अग्रवाल लगे हुए हैं .

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 3.7 / 5. Vote count: 3

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: