


नवगछिया : खेल विभाग बिहार सरकार के तत्वावधान में अंडर 19 बालिका क्रिकेट चयन कैम्प का आयोजन 30/10/23 को पटना में किया गया. नाँर्थ बिहार क्रिकेट एकेडमी नवगछिया की बालिका खिलाड़ी कहकशाँ प्रवीण का चयन बिहार राज्य क्रिकेट (अंडर 19) टीम में किया गया है. मीडिया प्रभारी विकास चौरसिया ने बताया कि कहकशाँ प्रवीण मध्य विधालय अमानत टोला अरजपुर में पढ़ती है और कोच घनश्याम प्रसाद के देखरेख में क्रिकेट प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं. बिहार टीम में चयन होने पर कोच घनश्याम प्रसाद, नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष राम देव प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय, बाल कृष्णपंसारी, महिला क्रिकेट सचिव कंचन सिंह, अनुराग साह एवं खेल प्रेमियो आदि ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की.

