


नवगछिया। कोर्ट ऑफ प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश का एसटी नं 63/20 धारा 341/ 323/ 308/504/34 भादवि का एनबीडब्लू वारंटी भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर निवासी उमेश पोद्दार पिता स्व शालीग्राम पोद्दार, अनिता देवी पति उमेश पोद्दार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

