


नवगछिया। नवगछिया थाना पुलिस ने एनबीडब्ल्यू वारंटी राजेश पोद्दार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वह नवगछिया थाना क्षेत्र के विषहरी स्थान रोड का निवासी है और स्वर्गीय विशुनधारी पोद्दार का पुत्र है। राजेश पोद्दार के खिलाफ नवगछिया अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा अप्राथमिकी संख्या 193/24, डीबी नंबर 173, दिनांक 19 मार्च 2025 का वारंट जारी किया गया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए जेल भेज दिया।
