5
(1)

नवगछिया। न्यायालय एडीजे प्रथम नवगछिया एसटी नंबर 1141ए/06 के एनबीडब्लू वारंटी नवगछिया के धोबिनिया निवासी दयानंद यादव पिता मक्को यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।वही दूसरी ओर न्यायालय एडीजे प्रथम नवगछिया का जीआर नंबर 1171/13 के एनबीडब्लु वारंटी नवगछिया के नगरह निवासी पवन कुमार सिंह पिता विनोद सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
वही न्यायालय आशा भारती जेएम प्रथम जीआर नंबर 904/13 के वारंटी इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के कामलाकुण्ड निवासी काजल यादव पिता नागो यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

एडीजे द्वितीय नवगछिया एसटी नंबर 879/03 के इस्तिहार वारंटी कामलाकुण्ड निवासी लीटरा यादव, पिता कस्तुरी यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इधर भवानीपुर पुलिस ने न्यायालय एडीजे 02 नवगछिया एसटी नंबर 288/13 के एनबीडब्लु वारंटी भवानीपुर थाना क्षेत्र के बिरबन्ना निवासी शिव यादव पिता चन्देश्वरी यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। न्यायालय तृतीय एडीजे नवगछिया एसटी नंबर 386/15 धारा-399/405 भादवि के एनबीडब्लू वारंटी ख़रीक के तुलसीपुर निवासी विकास कुमार पिता चंद्रशेखर कुँवर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: