


नवगछिया – 23 बिहार बटालियन एनसीसी भागलपुर के तत्वाधान में बाल भारती विद्यालय नवगछिया में प्रथम बार एनसीसी कैडेटों का ए सर्टिफिकेट का एग्जाम कर्नल राजवीर सिंह के देख रख में सम्पन्न हुआ. बटालियन के नायब सूबेदार भीम गुरुंग, हालदार जीत सामा ने कैडेटों से प्रायोगिक परीक्षा एवम लिखीत परीक्षा दो चरणो मे लिया./प्रायोगिक परीक्षा में वेपन्स ट्रेनिग, ब्रेटल क्रॉफ्ट , ड्रिल आदि पुछा गया. ये जानकारी एनसीसी ऑफिसर विकाश पांडेय के द्वारा दिया गया. विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह, प्रशासक डीपी सिंह, जेसीआई संध्या आदि ने परीक्षा को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ और उपाध्यक्ष अजय कुमार रूंगटा ने सराहना की.
