


सहरसा,अजय कुमार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में संपन्न हुए सीनेट बैठक में प्रदेश से भाग लेने आए राज्यपाल सह कुलाधिपति को 17 बिहार एनसीसी बटालियन सहरसा कैडेट्स अमन कुमार,आदित्य रमन,विकास कुमार, अमरजीत कुमार,निशांत कुमार,रोशन कुमार, रमेश कुमार,पुरूषोतम कुमार,अभिषेक कुमार ने गेस्ट हाउस के पास गार्ड ऑफ ऑनर दिया।गर्ल्स कैडेट्स बबली कुमारी,स्वाति गुप्ता ,निशा कुमारी,शिवानी कुमारी ने कुलाधिपति सह राज्यपाल बिहार राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर का पायलटिंग की।इस तैयारी में नायक सूबेदार महेंद्र राय,हवलदार शिशुपाल सिंह,हवलदार आर एस राठौड़ ने महत्पूर्ण भूमिका निभाया।ज्ञातव्य हो कि मेजर गौतम को कई वर्षों से लगातार गार्ड ऑफ ऑनर देने का अवसर मिलता रहा है और मेजर गौतम भी उसे बड़ी मुस्तैदी से लगातार निभा रहे हैं।

