नवगछिया – बाल भारती विद्यालय गौशाला रोड नवगछिया के स्काउट और गाइड और एनसीसी के छात्रों ने प्राचार्य नवनीत सिंह एवं प्रशासक डीपी सिंह के नेतृत्व में देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया. प्रशासक डीपी सिंह, स्काउट के जिला प्रशिक्षक मुकेश आजाद, स्काउट मास्टर विकास कुमार पांडे ने मोमबत्ती जलाकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया. प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर स्काउट के बच्चों ने जोरदार नारा और स्लोगन की भी प्रस्तुति की.
प्रशासक डीपी सिंह ने डॉ राजेंद्र प्रसाद की जीवनी पर चर्चा करते हुए कहा कि देशभक्त कभी मरते नहीं अमर होते हैं उनके आदर्श पर चलने की बात कही. स्काउट के प्रशिक्षक मुकेश ने अपनी कविता के माध्यम से कहा कि प्रथम महामहिम राजेंद्र भारतवर्ष की जान थे. संविधान को मान्यता दी, हर एक के कद्रदान थे, देश गर्व करता है उन पर , आजादी की मिसाल थे. स्वतंत्रता आंदोलन के प्रहरी भारत रत्न महान थे. सैकड़ों बच्चों ने डॉ राजेंद्र प्रसाद की चित्र की प्रस्तुति की.