


नारायणपुर – प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में बुधवार को एनसीसी के बिहार बटालियन के कमांडिंग सत्रह के ऑफिसर देवाशीष सिंह, हवलदार प्रमोद सिंह ने निरीक्षण कर विद्यालय में एनसीसी छात्रों से मिलकर जानकारी लिया। निरीक्षण के क्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभंजन, कुमार सिंह,एनसीसी के एएनओ रामानंद पासवान सहित छात्र सत्यम कुमार,प्रिंस कुमार,अंबुज कुमार, नवनीत कुमार,प्रियांशु कुमार,तन्मय राणा सहित एनसीसी के अन्य छात्र मौजूद थे। मौके पर देवाशीष सिंह ने निरीक्षण को संतुष्ट बताते हुए कहा कि यहां एनसीसी छात्रों का अभ्यास निरंतर होता है और इस बारे में उसे बारीकी से बताया जाता है। जिसको लेकर एनसीसी से संबंधित छात्रों को कई जानकारी देते हुए टिप्स को भी साझा किया।

