रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर, शहर में जाम की समस्या और आए दिन सड़क दुर्घटना होते रहती है इसपर रोक लगाने पर पहल करते हुए गवर्नमेंट आईटीआई बरारी भागलपुर के एनसीसी के कैडेट्स ने आज आदमपुर चौक पर ट्रैफिक कंट्रोल व सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। लोगों को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, गाड़ी धीमी गति से चलाने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने के बारे में बताया ।
इस कार्यक्रम में आईटीआई बरारी भागलपुर के एनसीसी कैडेट के साथ-साथ जिला ट्रैफिक पुलिस ने भी काफी मदद की। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी के मेजर विनय कुमार कर रहे थे। वहीं सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में मेजर विनय कुमार, हवलदार नर बहादुर भुजेल, जेसीओ मोहम्मद इशाक , सीनियर कैडेट गौतम कुमार ,10 कैरेट सुमन भारती के अलावे दर्जनों एनसीसी के कैडेट मौजूद थे।