

भागलपुर/ निभाष मोदी

सीटेट बीटेट पास उम्मीदवार शिक्षक मिले विधायक अजीत शर्मा से, अपनी परेशानियों को किया साझा

भागलपुर, सीटेट और बीटेट पास अभ्यर्थी शिक्षक भागलपुर विधायक अजीत शर्मा से उनके आवास पर मिलने पहुंचे और अपनी कई परेशानियों को साझा किया, उनका कहना था भागलपुर में तकरीबन 4 से 5 लाख उम्मीदवार सीटेट और बीटेट की परीक्षा पास करके वर्षों से भटक रहे हैं, जल्द से जल्द इस पर संज्ञान लेकर नौकरी दिलाने की पहल की जाए

,उन लोगों ने राजनीतिक फंडे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एनडीए की सरकार जिस तरह वायदा करके हम लोगों को बरगलाने का काम करती थी उसी तरह तेजस्वी की सरकार भी हम लोगों के साथ छल कर रही है कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि एनडीए की सरकार भी युवाओं के लिए फेल है और महागठबंधन की सरकार भी युवाओं को तरजीह नहीं दे रही, सिर्फ वायदे करने का काम कर रही है,

जमीनी स्तर पर कुछ भी नहीं हो रहा, वहीं भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने कहा मैं आपकी बातों को ऊपर तक पहुंचाऊंगा और उम्मीद है जल्द इस पर कार्य किया जाएगा।
