नारायणपुर प्रखंड के आशाटोल,पहाड़पुर , कुशहा , तेलडीहा भोजूटोल,रायपुर आदि गांवों में एनडीए के कार्यकर्ताओं ने एनडीए प्रत्याशी अजय कुमार मंडल के समर्थन में वोट मांगा. भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन यादव ने बताया कि क्षेत्र में डोर टू डोर जाकर लोगों से संपर्क कर एनडीए के पक्ष में मतदान का अपील किया . इस दौरान रंजीत कुमार मंडल, अशोक सिंह कुशवाहा ,अमर सिंह, मनीष नागर, बबलू सिंह, पिंटू गुप्ता , पप्पू यादव, बिपीन पासवान, दयानंद पंडित आदि साथ रहे.
एनडीए कार्यकर्ता एनडीए प्रत्याशी के लिए मांग रहे वोट ||GS NEWS
Uncategorized April 22, 2024Tags: n d a Karyakarta