नवगछिया : मंगलवार को सुशील मोदी सभागार एनडीए केंद्रीय कार्यालय बिहपुर में विस्तृत बिहपुर मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रभु नंदन चौधरी एवं संचालन नवगछिया भाजपा मुख्य प्रवक्ता प्रो. गौतम कुमार ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद सदस्य सह मिजोरम के प्रभारी देवेश कुमार थे। कार्यक्रम का विधिवत आगाज मुख्य अतिथि सहित मंचासीन अतिथियों द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
राजनीतिक प्रस्ताव को मंडल कार्य समिति में जिला महामंत्री अभय कुमार राय ने प्रस्तुत किया। इसके समर्थन में मजबूती से बात प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह बिहपुर विधानसभा प्रभारी दिनेश यादव, युवा मोर्चा अध्यक्ष रूपेश रूप, जिला उपाध्यक्ष सह बिहपुर विधानसभा प्रभारी नंदनी सरकार ने रखी।
मुख्य वक्ता मंडल अध्यक्ष प्रभु नंदन चौधरी ने अपनी बातें रखते हुए मिजोरम प्रदेश के प्रभारी सह विधान परिषद सदस्य देवेश कुमार ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत तीसरी आर्थिक बड़ी शक्ति बनने के कगार पर है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चौमुखी विकास हो रहा है।
मुख्य प्रवक्ता प्रो. गौतम ने राजनीतिक प्रस्ताव के समर्थन में कहा कि विधायक ई. कुमार शैलेंद्र का सपना बिहपुर विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाने का है। इस राजनीतिक प्रस्ताव में केंद्र और राज्य सरकार से विशेष ध्यान देने का आग्रह किया गया, जिसमें बिहपुर को मेट्रो रेल से जोड़ने, पुराने जंक्शन बिहपुर को फिर से स्थापित करने, महादेवपुर घाट ट्रेन को पुनर्जीवित करने, एनएच 106 से सर्विस लेन हरियो के पास उतारने, और गंगा-कोशी की तबाही से बिहपुर विधानसभा को सुरक्षित करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को शामिल किया गया।
इस कार्यक्रम में अपेक्षित मंडल के प्रवास करने वाले प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, मंडल कार्यसमिति, शक्ति केंद्र प्रमुख, बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख सहित सैकड़ों वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।