


बिहपुर:प्रखंड के दयालपुर चौक के समीप एनएच-31 पर गुरुवार को सड़क दुर्घटना में रंगड़ा नया टोला निवासी देशबंधु कुमार शाह की मौत हो गई। देशबंधु शाह नारायणपुर जेपी कॉलेज से परीक्षा देकर घर वापस बाईस से लौट रहा था। इसी क्रम में अज्ञात वाहन ठोकर लगने से बाईक दुर्घटनाग्रस्त हो गया ।दुर्घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अभिलंब घटनास्थल पर पहुंचे। जब तक थाना प्रशासन पहुंचती तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया भेज दिया गया है एवं पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिया जाएगा।

