5
(1)

नारायणपुर – पुलिस जिला नवगछिया एवं खगड़ियॉ जिले के सीमांत क्षेत्र पसराहा थानान्तर्गत एनएच 31 सतीशनगर के पास शुक्रवार की सुबह करीब 8:30 बजे पौरा से रिश्तेदार के यहॉ से भाई बहन अपनी मॉ के साथ सतीशनगर में ऑटो से उतरने के बाद एनएच पार करने के दौरान ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की
सतीश नगर चौक के समीप सुबह टेंपु से उतर कर गाड़ी के पीछे से सड़क पार करने के दौरान ट्रक के चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गई आनन-फानन में पुर्व मुखिया पृथ्वीचंन्द्र सिंह ने ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी भेजा और पसराहा पुलिस को दुर्घटना की जानकारी दिया गया।

गंभीर रूप से जख्मी युवती का इलाज के लिए जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गई सुचना मिलते ही पसराहा पुलिस ने मृतक के शव को कब्जा में लिया जिसकी पहचान परबत्ता प्रखंड के सौढ उतरी पंचायत के दुधेला निवाशी बोनो मंडल की पुत्री कोमल कुमारी के रूप में की गई। दुर्घटना को देखकर लोगो की भीड़ देख ट्रक चालक चालक लोगों को चकमा देकर फरार हो गए। जख्मी भाई अनुज मंडल को गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है चिकित्सक ने खतरे से बाहर बताया है। मॉ के सामने बच्ची की मौत देखकर वृद्ध महिला बार बार मुर्छित होकर बेहोश हो रही थी।

वहीं स्थानीय लोगो के द्वारा बताया गया कि गाड़ी चालक के द्वारा बचाने की कोशिश की गई थी लेकिन बचाते बचाते पिछले टायर के चपेट में आने से मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही पसराहा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर गाड़ी को अपने कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेजा।समाजसेवी सुशांत कुमार एवं अमित कुमार ने बताया की भाई बहन अपने रिश्तेदार के यहां से भोज खाकर मां के साथ लोट रही थी।सड़क पार करने के दौरान ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई है।सड़क हादसे की घटना को लेकर पुरा गॉव गमगीन है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।मृतिका की मां मैनी देवी बेसूध हो गई है।मृतिका तीन बहन एवं दो भाई था पिता बिनो मंडल खेती के साथ मजदुरी करने को बताया गया पुर्व मुखिया पृथ्वीचंन्द्र सिंह ने गोगरी एसडीओ से दुरभाष पर बात कर मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मॉग की है वहीं पसराहा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया की मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है मामले में परिजनों के आवेदन पर जब्त की गई ट्रक एवं ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: