


पुरानी पेंशन बहाली के लिए क्रमिक अनशन के दूसरे दिन सैकड़ों कर्मचारियों ने लिया भाग
क्रमिक अनशन सह धरना को माले विधायक डॉ संदीप सौरभ ने सम्बोधित करते हुए विधानसभा में इसको उठाने का दिया आश्वासन
नवगछिया। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) बिहार के द्वारा एनपीएस रद्द करो, पुरानी पेंशन बहाल करो की मांग को लेकर तीन दिवसीय क्रमिक अनशन सह धरना कार्यक्रम, गर्दनीबाग, पटना में संचालित किया गया। दूसरे दिन क्रमिक अनशन सह धरना को प्रदेश संरक्षक प्रेमचंद कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शुरू हुई। उसका संचालन प्रदेश महासचिव शशिभूषण कुमार एवं मनीष कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। क्रमिक अनशन सह धरना को माले विधायक डॉ संदीप सौरभ ने संबोधित करते हुए राज्य सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की एवं इस मांग को लेकर विधानसभा में भी आवाज उठाएंगे।

इस क्रमिक अनशन सह धरना को संबोधित करते हुए जिला पूर्वी चंपारण के अध्यक्ष धर्मवीर चौधरी ने कहा जल्द से जल्द एनपीएस को रद्द किया जाए एवं पुरानी पेंशन ओपीएस को रद्द किया जाये। क्रमिक अनशन को नेशनल मूवमेंट फॉर सेव रेलवे के राष्ट्रीय प्रचार सचिव डॉक्टर कमल ने कहा कि हम लोग विजय बंधु के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई लड़ रहे हैं और पुरानी पेंशन बहाली होने तक संघर्ष जारी रहेगा।

कई राज्यों में ओपीएस लागू हो गया है, बिहार सरकार सहित केंद्र सरकार को हमारी मांगों को मानना पड़ेगा l एनएमओपीएस द्वारा आयोजित क्रमिक अनशन को संबोधित करने वाले प्रमुख नेताओं में प्रदेश अध्यक्ष वरुण पाण्डे, भोजपुर जिला सचिव उमेश कुमार सुमन, जहानाबाद जिला सचिव संजय कुमार, जमुई अवधेश तांती, जिला अध्यक्ष निरंजन कुमार, राम उदय कुमार, परवींन्द्र कुमार मौर्य, संजीव कुमार, कॉ रामबली प्रसाद, कौशिक कुमार, नगीना पासवान, चंद्र भूषण चौधरी, छठु लाल, नवल किशोर सिंह सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया।
