नवगछिया : राष्ट्रीय सेवा योजना, जी बी कॉलेज, नवगछिया इकाई के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन पोषित गांव अम्बेडकर नगर(मुसहरी टोला),नवगछिया में कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ ऊषा शर्मा के नेतृत्व में जनसंख्या नियंत्रण एवं परिवार कल्याण जागरूकता अभियान चलाया गया। पुरुषों के बीच निरोध का वितरण किया गया और महिलाओं को भी जनसंख्या नियंत्रण की जानकारी दी गई। द्वितीय सत्र में इंडियन बैंक,
नवगछिया के सहयोग से स्वयंसेवकों के बीच सहायक प्रबंधक प्रसन्न कुमार के द्वारा बैंकिंग जागरूकता की जानकारी दी गई।उनके द्वारा बचत स्कीम, साइबर बैंकिंग सुरक्षा तथा लोन के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर बैंक द्वारा स्वयंसेवकों को फोल्डर, पेन एवं डायरी दी गई। इस अवसर पर स्वयंसेवक अभिलाषा,करीना,गौरव, ओमशंकर, प्रणव, मनीषा,आंचल, कुसुम,धीरज,निकिता,जुगनू, सोनी, प्रज्ञा, जिया, नुपुर, शिवम,अंकुश, शुभम, निशा, कुसुमलता, रिंकी, शाहिदा परवीन, मनिका आदि मौजूद थे।