नारायणपुर : एलएनबीजे महिला कॉलेज भ्रमरपुर में गुरूवार को एनएसएस का सात दिवसीय शिविर के समापन समारोह का उद्घाटन एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशालय के पदाधिकारी डा दीपक मंडल, विवि समन्वयक प्रो ( डा ) राहुल कुमार, प्राचार्य प्रो जयंत कुमार झा व कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो बसंत कुमार मिश्रा व अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य व मंच संचालन प्रो रमेश कुमार ने किया. कार्यक्रम पदाधिकारी ने सातों दिन एनएसएस स्वंयसेविकाओं द्वारा की गयी गतिविधियों का अतिथियों के बीच सारांश पेश किया.अतिथियों ने कहा कि एनएसएस के वालंटियर नाॅट मी बट यू के आदर्श वाक्य पर चलकर समुदाय के बीच निःस्वार्थ सेवा करते हैं. प्रो अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सभी वालंटियर को सहभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया. मौके पर प्रो सत्यनारायण झा , प्रो सीमा झा , प्रो ( डा ) विनोद कुमार सिंह, प्रो प्रेम कुमार मिश्र, प्रो अशोक कुमार सिंह, प्रो . मिथलेश कुमार झा, नवज्योति, अदिति, शांभवी, टिंकी, आंचल ,शिक्षक- शिक्षकेत्तर व सभी वालंटियर सहित अन्य लोग मौजूद थे.
एनएसएस का सात दिवसीय शिविर का समापन समारोह आयोजित || GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर March 8, 2024Tags: NSS KA