नवगछिया। श्री महंत वैदेही शरण संस्कृत महाविद्यालय नवगछिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत एक विशेष शिविर का आयोजन 17 मार्च से प्रारंभ होकर के 23 मार्च शनिवार को समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर सत्यवान कुमार वेद व्याख्याता एवं पूर्व एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा थे। समापन समारोह में उन्होंने महाविद्यालय के विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय स्तर से संपूर्ण सहयोग के लिए हम प्रयासरत हैं और रहेंगे। अतिथि डॉक्टर शिव शंकर मंडल प्राचार्य जीबी कॉलेज नवगछिया ने संस्कृत महाविद्यालय एवं छात्राओं का विकास किस तरह हो इसकी चर्चा करते हुए महाविद्यालय के सचिव एवं समाज की गणमान्य लोगों से आग्रह है कि महाविद्यालय के तमाम तरह के सहयोग की आवश्यकता है जिसमें सबों को आगे आने की जरूरत है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर बुद्धि प्रकाश ठाकुर ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर महाविद्यालय के सचिव प्रवीण भगत, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार, योग प्रशिक्षक, शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
एनएसएस के समापन शिविर में विकास पर चर्चा ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर March 24, 2024Tags: n s s ke