


नवगछिया। एलएनबीजे महिला महाविद्यालय में एनएसएस के सात दिवसीय कार्यक्रम के तीसरा दिन बुधवार को प्राचार्य जयंत कुमार झा की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम पदाधिकारी बसंत कुमार मिश्रा के निर्देशन में नशामुक्ति विषय पर प्रकाश डाला गया। वही इस मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों एवं छात्राओं की उपस्थिति में प्रो प्रेम कुमार मिश्र, राजीव रंजन झा, सत्यनारायण झा ने अपना विचार साझा किया।

सबों ने नशा के कारण मनुष्य के स्वास्थ्य एवं जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभावो का वर्णन किया। शिक्षक प्रो अजीत कुमार झा, प्रो अशोक कुमार सिंह, प्रो बालानंद झा, प्रो किशोर कुमार झा, प्रो नमिता झा, शिक्षकेत्तर कर्मी संतोष झा, राजीव मिश्र, आशीष मिश्र, सुमन कुमारी, अमृता कुमारी समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। छात्राओं में सृष्टि कुमारी, सुहानी, अदिति, ऋचा, खुशबू, निभा, अनामिका, गौरी, रानी, तान्या, श्वेता आदि छात्राएं मौजूद थी।

