


नवगछिया के मदन अहिल्या महिला कॉलेज नवगछिया के एनएसएस साप्ताहिक शिविर का उद्धघाटन वार्ड 21 हरनाथचक में किया गया. मुख्य अतिथि नवगछिया नप की सभापति प्रीति कुमारी थी. सभापति व प्राचार्य डॉ राजीव सिंह ने दीप प्रज्वलित कर उद्धघाटन किया. नप के सभापति ने छात्राओं व समाज के सभी सदस्यों को राष्ट्रीय सेवा योजना से लाभ व उनके उद्देश्य के बारे में जानकारी दी. प्रभारी प्राचार्य ने एनएसएस के बारे में छात्राओं को समुचित जानकारी दी. एनएसएस से होने वाले संभावित विकास के बारे में जानकारी दी. धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम पदाधिकारी सीता भगत ने किया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक डॉ अनुराधा देवी, डॉ अनिता गुप्ता, डॉ भारती कुमारी, डॉ अंजु कुमारी, डाॅ मीना कुमारी उपस्थित थी. छात्रा अंजली व खुशी ने एनएसएस के लक्ष्य गीत गाया. ममता कुमारी ने सामाजिक संगीत से सबों को रुला दिया.

