कहलगांव ( भागलपुर )। एनटीपीसी कहलगांव में आज मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर परियोजना प्रमुख, कहलगांव संदीप नायक ने प्रशासनिक भवन के चाणक्य सभागार कक्ष में अधिकारियों व कर्मचारियों को भारतीय संविधान के प्रति अपनी कर्तव्य निष्ठा बनाए रखने और संविधान के अनुसार कार्य करने की शपथ दिलाई। परियोजना प्रमुख (कहलगांव) ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए खास दिन है क्योंकि इसी दिन देश की संविधान सभा ने वर्तमान संविधान को अपनाया था। इस दौरान सभी अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर शपथ ली गई कि हम, भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष,
लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वाश, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर इस संविधान को आत्मार्पित करते है। एनटीपीसी कहलगांव, अपनी सामाजिक और संस्थागत जिम्मेदारियों को निभाते हुए, ऐसे आयोजनों के माध्यम से संविधान के मूल्यों को बढ़ावा देने और जागरूकता फैलाने के प्रति प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष, कर्मचारीगण, यूनियन, एवं एसोशिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।