एनटीपीसी कहलगाँव में नैगम सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत आयोजित चार सप्ताह तक चले बालिका सशक्तिकरण अभियान, 2023 का समापन समारोह अंग भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रस्तुतियों के बीच सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथी श्री डीएसजीएसएस बाब्जी, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-1) ने श्रीमति डी रत्नाकुमारी, अध्यक्षा (सुजाता लेडिज क्लब)एवं श्री नारायण प्रकाश शाहर, परियोजना प्रमुख (कहलगाँव), तथा श्रीमति वी. विंदु, अध्यक्षा (सृष्टि समाज) सभी महाप्रबंधकगण एवं उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों के साथ मिलकर दीप-प्रज्ज्वलन कर एनटीपीसी गीत के साथ इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया ।
मुख्य अतिथि श्री डीएसजीएसएस बाब्जी, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-1) नें अपने उद्बोधन में बच्चियों की प्रतिभा और हुनर की प्रशंसा करते हुए ने कहा कि अभियान को सफल बनाने में बच्चियों के साथ-साथ उनके अभिभावक एवं परिजनों का सकारात्मक सहयोग भी अभियान की सफलता का कारण है चार सप्ताह के इस अभियान के दौरान ग्रामीण बच्चियों में काफी परिवर्तन आया है और इन्हें आगे का मार्गदर्शन देने की ज़िम्मेदारी उनके परिजनों एवं अभिभावकों की है।
श्री बाब्जी ने यह भी कहा कि कहलगाँव नैगम सामाजिक दायित्व के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के विकास एवं कल्याण के लिए समय-समय पर कई कार्यक्रम कराता है।
शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति अधिक-से-अधिक कार्य कर लोगों को शिक्षित करना एवं उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना कहलगाँव का प्रथम दायित्व है और इसी के तहत अधिकतर कार्य शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में करने का प्रयास किया जा रहा है । उन्होने विशेषतः सृष्टि समाज के सहयोग का भी आभार व्यक्त किया ।
श्री नारायण प्रकाश शाहर, परियोजना प्रमुख (कहलगाँव) ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चियाँ अपने जीवन के हर लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होंगी तथा कार्यक्रम में प्रशिक्षित बच्चियाँ एक माह में जो सीख पाई है, उसे अपने आस-पास के वातावरण में तथा अपने दोस्तों से साझा करेंगी इन बच्चियों के माध्यम से हम अपने आस-पास के ग्रामीणजनो के जीवन के हर पहलूओं से जुड सकेंगे मुझे विश्वास है कि एनटीपीसी कहलगाँव का यह प्रयास सार्थक होगा तथा बच्चियों के जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार करेगा ।
कार्यक्रम में श्री सौरव शर्मा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अपने स्वागत उदबोधन के दौरान “बालिका सशक्तीकरण अभियान 2023” का संक्षिप्त परिचय देते हुए सभागार में उपस्थित अतिथियों एवं आगंतुकों का स्वागत किया एवं बताया कि एनटीपीसी सीएसआर के अंतर्गत एनटीपीसी- कहलगाँव में 05 से 30 जून 2023 तक भागलपुर एवं गोड्डा जिले की सरकारी विद्यालयों की 120 बालिकाओं हेतु आयोजित किया गया, जिसमें एक माह तक चलने वाले इस आवासीय कार्यक्रम में छात्राओं के लिए प्रारंभिक शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, योग एवं क्रीडा से संबन्धित विभिन्न कार्यशालाएँ आयोजित की गई।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण बच्चियों ने अपने हुनर को प्रदर्शित करते हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दीं इस दौरान बालिका सशक्तीकरण मिशन के दौरान चार सप्ताह के विभिन्न कार्यक्रमों की झलकियों को एक लघु-फिल्म के माध्यम से प्रस्तुत किया गया समापन कार्यक्रम के दौरान बच्चियों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नुक्कड़ नाटक एवं नृत्य के साथ-साथ डांस की प्रस्तुतियों ने उपस्थित श्रोताओं को मंत्र-मुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर श्री एस.के. साहा, महाप्रबंधक (ओ एंड एम), श्री बी0 राजेन्द्र कुमार सर, महाप्रंधक (प्रचालन ) श्री राजेश गुप्ता सर, महाप्रबंधक(एस डाइक मेनेजमेंट), श्री राकेश चौहान सर, महाप्रबंधक (एफ़जीडी), श्री हाफिजूर रहमान मललिक , महाप्रबंधक (एफ एम ) श्री दीपक कुमार गुप्ता, महाप्रबंधक (टी ए डी ) एवं श्री प्रभात रंजन बारीक महाप्रबंधक (मैंटेनेंस) , के साथ-साथ , यूनियन एवं एसोशिएशन के पदाधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में कर्मचारी एवं बच्चियों के अभिभावक व परिजन भी उपस्थित रहे।