शिविर में 130 मरीजों की आंखों में लौटाई रोशनी
प्रदीप विद्रोही
भागलपुर : एनटीपीसी कहलगांव ने अपनी सीएसआर पहल के तहत आयोजित नि:शुल्क मोतियाबिंद शिविर में 510 चयनित मरीजों में से 382 मरीजों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया और उन्हें स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी दी गई।
एनटीपीसी कहलगांव द्वारा अपनी सीएसआर पहल के तहत आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में संदीप नायक , परियोजना प्रमुख (कहलगांव) की उपस्थिति में मरीजों को ऑपरेशन के बाद चश्मे, दवाएं, आवश्यक बर्तन और कंबल प्रदान किए गए। सभी मरीजों को पोस्ट-ऑपरेटिव देखभाल की सुविधा दी गई है। शेष चयनित मरीजों का उपचार और ऑपरेशन प्रक्रिया जारी है।
एनटीपीसी ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य स्थानीय समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और उनकी देखभाल सुनिश्चित करना है।
एनटीपीसी कहलगांव ने निःशुल्क मोतियाबिंद ||GS NEWS
बिहार भागलपुर December 10, 2024Tags: n t p c kahalgaon me