नवगछिया में शुरू हुआ श्री श्याम भक्त मंडल का 34वां श्री श्याम महोत्सव
नवगछिया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव वर्ष के शुभ अवसर पर श्री श्याम महोत्सव का 34वाँ महोत्सव 31 दिसंबर 2023 दिन रविवार एवं 1 जनवरी 2024 सोमवार को बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड नवगछिया में मनाया जा रहा है । जिसमें विशेष आकर्षण 56 भोग अलौकिक श्रंगार भव्य दरबार अखंड ज्योति दिव्य दर्शन भजन संकीर्तन एवं नृत्य नाटिका और झांकी का आयोजन किया जा रहा हैं। इस महोत्सव में चार चांद लगाने भजन गायक एवं नृत्य नाटिका संजीव ( सोनभद्र )रोहित शर्मा जिमी (कोलकाता ) मोंटू चानी एंड पार्टी झांकी( दिल्ली ) लखन आर्य एवं रोहित बाबा जी (उज्जैन ) युवराज भारद्वाज नवगछिया पधारे है । पंडाल की रूपरेखा बिहार टेंडर नवगछिया द्वारा दी गई और बाबा का भव्य दरबार बंगाल के कारीगरों द्वारा सजाया गया । महोत्सव के अंतर्गत रविवार को विशेष झांकी जिसमें बाहुबली हनुमान महारास शंकर औघररूप आदि का दर्शन भक्तो को कराया गया झांकी मे अयोध्या में बना रहे राम मंदिर पर भी विशेष आर्कषण दिखाया गया देर रात तक भक्तों ने बाबा श्याम के भजनों का खूब लुप्त उठाएं और आतिशबाजी कर नए साल की सबों ने एक दूसरे को बधाई दी ।
इस कार्यक्रम में दूर-दूर से श्याम भक्त बाबा को रिझाने उपस्थित हुए श्याम भक्तों का कहना है कि जहां पुराने साल की विदाई और नए साल के आगमन पर लोग होटल पार्क इत्यादि जगह पर घूमने पिकनिक मनाने जाते हैं वहीं हम लोग नए साल का आगमन बाबा के दरबार में ज्योत जलाकर बाबा को रिझाते हैं । इस महोत्सव को सफल बनाने में मंडल के पूर्व अध्यक्ष अनिल केजरीवाल अध्यक्ष रवि प्रकाश शरार्फ सचिव वरुण केजरीवाल कोषाध्यक्ष राकेश भरतिया उपाध्यक्ष गोविंद केडिया रूपेश रुंगटा उपसचिव संदीप चिरानिया मीडिया प्रभारी अशोक केडिया शंभू रूंगटा शिव डोकानिया शिव कुमार अग्रवाल (नारायणपुर ) मनोज बर्मा नन्दलाल तिवारी मनोज चौधरी सन्तोष यादुका पंकज सर्राफ कमल टीबड़ेबाल मानष चिरानियाँ राकेश चिरानियाँ मनीष चिरानियाँ कन्हैया चिरानियाँ आदि लगे हुए है । वहीं देर रात भजन गायक द्वारा एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति की जा रही थी जिनमें ना डिस्को जाएंगे ना होटल जाएंगे नया साल सांवरिया तेरे दर पर मनाएंगे इस भजन पर श्याम भक्त जमकर झूम रहे थे ।