नवगछिया में नाग पंचमी का त्योहार उत्साह और श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया. नगरह के सुप्रसिद्ध विषहरी मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई. ज्योतिषाचार्य शिव शंकर ठाकुर, सुशील ठाकुर, शुवंश ठाकुर, यदूवंश ठाकुर, चंद्रकिशोर ठाकुर ने मंजूषा से मइया की आराधना की. ज्योतिषाचार्य शिव शंकर ठाकुर ने बताया कि- हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन नागपंचमी मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन नाग देवता की पूजा अर्चना करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं, जिन लोगों के कुंडली में सर्प दोष है, उन्हें इस दिन विशेष पूजा अर्चना करनी चाहिए. इस दिन पूजा करने से मनवांछित फलों की प्राप्ति होती है. नाग पंचमी के खास मौके पर ग्रामीण युवा माधवानंद ठाकुर,शरद योगी, संपूर्णानंद पांडे, मानस सिंह, राहुल ठाकुर,सत्या पांडे, उत्तम,आनंद, सौरभ, विशाल,साकेत समेत सैकड़ों युवा मौजूद रहे
नाग पंचमी पर नगरह विषहरी मंदिर में हुई मंजूषा पूजा ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर August 10, 2024Tags: Naag Panchami pr