


नवगछिया। नागपंचमी के अवसर पर शुक्रवार को बिहपुर प्रखंड के सोनबर्षा सहित मिल्की और अमरपुर में मां भगवती की पूजा अर्चना के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। वहीं सोनबर्षा स्थित बड़ी भगवती मंदिर में नागपंचमी पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बता दें कि मां भगवती के इस मंदिर में पिछले कई वर्षों से भव्य पूजा का आयोजन किया जाता हैं। मां की महिमा से सभी भक्तों के प्रति अहृत विश्वास तथा भरोसा बना हुआ है। वही मंदिर कमेटी के अध्यक्ष संजय कुंवर एवं उपाध्यक्ष चन्द्रकांत चौधरी ने बताया कि पूजा के अवसर पर मंदिर में बलि प्रथा में 351 बकरे की बलि, 551 फुलाइस किया गया। वहीं 61 मुंडन संस्कार एवं 31 चांदी का कलश माता को भक्तों की ओर से चढ़ाया गया। मंदिर के मुख्य पुजारी राधाकांत झा तथा सहायक पुजारी राजेश चौधरी थे। बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर दलबल के साथ मेले में तैनात दिखे।

