5
(1)

भागलपुर/ निभाष मोदी

भागलपुर,शारदीय नवरात्र के 9 दिनों के अनुष्ठान के बाद विदाई की बेला आई, मां से दूर होने का गम कमोबेश हर भक्तों के अश्रुपूरित आंखें स्पष्ट बता रही थी, इस दौरान श्रद्धालुओं ने काफी मायूसी के साथ माता को विदा किया,

वही विसर्जन उत्सव को लेकर पूरा शहर मां की अंतिम विदाई के दौरान हर चौक चौराहों पर उमड़ पड़ा, दुर्गा पूजा विसर्जन को लेकर आज पूरे शहर में एक तरफ जहां भक्तों के आंखें नम है तो वहीं दूसरी तरफ मां को अगले बरस जल्द आने का उल्लास देखते ही बन रहा है, भक्तगण नम आंखों के साथ मां आदिशक्ति को विदा कर रहे हैं ।

इधर माता भगवती की प्रतिमा के विसर्जन का दौर शहर के परबत्ती दुर्गा से शुरू हुई उसके बाद एक-एक कर शहर की सभी प्रतिमाएं क्रमबद्ध होकर विसर्जन को मायागंज क्षेत्र अंतर्गत मुसहरी घाट में विसर्जन हो रही है ,मां दुर्गा के प्रतिमा के विसर्जन को देखते हुए प्रशासन चौकन्ना है, लोगों के हुजूम को देखते हुए जगह-जगह बैरिकेडिंग पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है

,सुरक्षा के मद्देनजर विसर्जन रूट पर हर जगह सीसीटीवी कैमरे, रैपिड एक्शन फोर्स ,सीआरपीएफ जवान और जिला पुलिस बल की तैनाती की गई है, वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात , एएसपी शुभम आर्य, एसडीओ धनंजय कुमार सार्जेंट मेजर केके शर्मा खुद मॉनिटरिंग में लगे हुए हैं। दुर्गा पूजा समिति समिति के कार्यकर्ता भी विसर्जन को सफल बनाने में लगे हुए हैं।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: