


अपहरणकर्त्ता गिरफ्तार
नवगछिया । 03 मार्च 2025 को वादिनी द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि 26 फरवरी 2025 को इनकी नाबालिग पुत्री खेत गई थी जो घर लौटकर वापस नहीं आई। इस संबंध में रंगरा थाना कांड संख्या- 39/25, धारा-137 (2) बीएनएस दर्ज किया गया। मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर शुक्रवार को कांड की अपहृता एवं अपहरणकर्त्ता अररिया जिला के बरभा थाना क्षेत्र के पोठिया निवासी मतीश कुमार ततमा पिता नंदलाल ततमा को रंगरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। बरामद अपहृता का चिकित्सीय जाँच एवं न्यायालय में बीएनएसएस की धारा- 183 के तहत बयान के पश्चात् विधि संवत् कार्रवाई की जा रही है।
