


नवगछिया । 04 अप्रैल 2025 को वादी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि 02 अप्रैल 2025 की दोपहर में इनकी नाबालिग पुत्री बिना कुछ बतायें कहीं चली गई जो घर लौटकर वापस नहीं आई। इस संबंध में बिहपुर थाना कांड संख्या 90/25, धारा- 137 (2)/96 बीएनएस दर्ज किया गया। मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड की अपहृता एवं अपहरणकर्ता बांका जिला अंतर्गत शंभुगंज थाना क्षेत्र के बड़ी खजूरी निवासी निवास चौधरी पिता नरेश चौधरी को भवनाथपुर स्थित अकबरनगर थाना क्षेत्र (भागलपुर) से गिरफ्तार किया गया। बरामद अपहृता का चिकित्सीय जाँच एवं न्यायालय में बीएनएसएस की धारा- 183 के तहत बयान के पश्चात् विधि संवत् कार्रवाई की जा रही है।
