


नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के किसान की नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में पीड़ित पक्ष ने मनोहरपुर गांव के नागो शर्मा व नंदलाल शर्मा व दस -पंद्रह महिला पुरुष पर छेड़छाड़, गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है. बताया गया कि छेड़छाड़ की शिकायत करने परिजन जब मनोहरपुर गांव पहुंचे तो उपयुक्त सभी आरोपी गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे.थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

