


बिहपुर – प्रखंड के एक गांव से एक नाबालिग लड़की के अपहरण कर लेने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर पिता ने झंडापुर ओपी में आवेदन दिया है. जिसमें उसने शेख नसीर ,मोहम्मद शमसुल ,मोहम्मद शहजाद ,मोहम्मद सन्नी ,अफसाना खातून को नामजद किया है.अपने आरोप में बताया की उपरोक्त नामजदों ने मेरी लड़की का अपहरण कर लिया.मेरी बेटी को गुम करके रख दिया है.ये लोग मेरी बेटी के साथ अप्रिय घटना कर सकते है. झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया आवेदन के आलोक में पड़ताल की जा रही है.
