


नवगछिया के पुलिस व पदाधिकारियों ने नाबालिग की गुमशुदगी मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए शपथ लिया है. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि नवगछिया पुलिस जिला के सभी थाने में पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने नाबालिग की गुमशुदगी की सूचना मिलने पर उस मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए तत्परता के साथ तलाश के लिए हरसंभव प्रयास करने की शपथ ली गयी. आदर्श थाना नवगछिया में थानाध्यक्ष भारत भूषण, परवत्ता थाना में थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने सभी पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को शपथ दिलायी.

