


नवगछिया के परवत्ता थाना क्षेत्र में नवालिग लड़की के घर में घुसकर लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. इस संबंध में पीड़ित लड़की के बयान परवत्ता थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. जिसमें दुष्कर्म का प्रयास व पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. परवत्ता थाना के ही राघोपुर निवासी छोटू कुमार को नामजद आरोपित बनाया गया है. बताया गया कि घर में ही लड़की चापानल पर पानी लेने गई थी. इसी दौरान आरोपित ने दुष्कर्म का प्रयास किया. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया. जेल भेजने के लिए न्यायालय में उपस्थित किया गया. वहां से आरोपित को जेल भेज दिया गया.

