


नवगछिया : कदवा ओपी में नाबालिग लड़की ने शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने का आरोप लगायी है. पीड़िता के बयान पर कदवा ओपी में दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़िता ने पुलिस को बतायी कि बहन के ससुराल गयी थी. इस दौरान मधेपुर जिले के लौआलगाम के युवक ने शादी का प्रलोभन देकर हमारे साथ यौन संबंध स्थापित किया. अब शादी से मुकर रहा है. इस संबंध में कदवा ओपी प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पीड़िता की मेडिकल जांच करवायी गयी. पीड़ित लड़की का नवगछिया न्यायालय में 164 का बयान दर्ज करवाया गया. पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.

