


नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड कार्यालय के सामने शनिवार को बाढ़ पीड़ितों ने जीआर राशि की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. बाढ़ पीड़ित महिलाओं ने सीओ का घेराव कर खरी खोटी सुनायी. सीओ ने धरना-प्रदर्शन में उपस्थित सभी लोगों को 10 दिन में सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम का नेतृत्व आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सात दिनों में नवगछिया अनुमंडल के सभी बाढ़ पीड़ितों को अविलंब सरकार की ओर से घोषित राशि को नहीं देने पर अनुमंडल कार्यालय नवगछिया में विशाल जन आंदोलन कर धरना प्रदर्शन कर किया जायेगा, जिसके लिए सरकार व स्थानीय प्रशासन जिम्मेदार होगा.

