


नारायणपुर – नदी में डुबे गत वर्ष के अगस्त माह में मधुरापुर निवासी अनिल पोद्दार के पुत्र शुभम कुमार उर्फ गोलू का मौत नवटोलिया काली मंदिर के सामने गंगा नदी में स्नान के दौरान डूबने से हो गया था, जबकि भ्रमरपुर के मो कलाम का भी मौत पिछले साल जुलाई में नदी में डूबने से हुआ था, दोनों मृतक के आश्रितों के बैंक खाते पर आपदा राशि के तहत चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि भेजी गई उक्त जानकारी आपदा पदाधिकारी सह सीओ अजय सरकार ने दिया.
