नवगछिया। 22 नवंबर 2024 को नदी थानांतर्गत अवैध शराब के विरूद्ध की गई छापामारी में ग्राम आहुति स्थित रामपुकार ऋषिदेव के घर से कुल 26 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में नदी थाना कांड संख्या 35/24 बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत कांड दर्ज किया गया था। कांड अनुसंधान के क्रम में मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर 02 दिसंबर को कांड के प्राथमिकी अभियुक्त नदी थाना क्षेत्र के आहुति निवासी रामपुकार ऋषिदेव पिता स्व प्यारे ऋषिदेव को नवगछिया जीरोमाईल से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
नदी थानांतर्गत मद्य निषेध कांड के प्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर December 4, 2024Tags: Nadi thana antargat